कर्नाटक में बढ़ते संकट को लेकर धरने पर बैठेंगे बीजेपी विधायक !

कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बुधवार को बीजेपी का उच्च स्तरीय दल 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा.

बीजेपी कर्नाटक संकट पर राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप चाहती है. राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ही बीजेपी अपने अगले एक्शन प्लान पर विचार करेगी.

बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा कि बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई. कल हमने निर्णय लिया था कि मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग के लिए बीजेपी धरने पर बैठेगी.

अब बीजेपी के विधायक विधानसभा भवन के सामने बुधवार सुबह 11: 30 मिनट पर धरना प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिरने के कगार पर है. कुमारस्वामी सरकार बचाने की कवायद में लगे हुए हैं.

 

अब सूरत कोर्ट से आया राहुल गाँधी के खिलाफ समन, ‘सभी मोदी चोर हैं’ कहने का मुद्दा फिर उठा !

 

वहीं कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष येदियुरप्पा ने पहली बार कर्नाटक संकट पर बहुमत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के पास विधानसभा में बहुमत है, इसलिए वे सरकार बनाएंगे.

येदियुरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को इस्तीफा देना चाहिए. अगर वे इस्तीफा नहीं देंगे, तो हम गठबंधन सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट करेंगे.

कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) की सरकार गिरने का खतरा बना हुआ है. कांग्रेस के 13 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में कुमारस्वामी की सरकार का गिरना तय माना जा रहा है.

 

LIVE TV