कर्नाटक में बोले राहुल – बीजेपी के मेनिफिस्टो से रोजगार का मुद्दा ही नहीं

नई दिल्ली: कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे सामने चुनाव है और इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई हो रही है।

किसानों से वादा करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी। हम किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे। किसानों को साल की शुरुआत में पता चल जाएगा कि उसकी सरकार किसानों के लिए क्या करने जा रही हैं।

एमएसपी कितनी बढ़ाई जाएगी, कितना बोनस मिलेगा, कितना कर्जा दिया जाएगा, कितने फूड प्रोसेसिंग लगाई जाएगी। साल के पहले ही आपको बता दिया जाएगा। आपके दिल में जो घबराहट है हम मिटाना चाहते है।

उन्होंने आगे कहा कि मेनिफिस्टों में हम किसानों के लिए एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। किसान अखबार में पढ़ते है कि अनिल अंबानी ने सरकार का पैसा वापस नहीं किया और विदेश में घुम रहा है।

मेहुल चौकसी 45 हजार करोड़ ले गया और बाहर घुम रहा है। तो हमने फैसला लिया है कि हमार सरकारी बनने पर किसान अगर अपना कर्जा नहीं लौटा रहा है तो वह जेल नहीं जाएगा।

युवाओं से कहना चाहता हूं कि 5 साल तक आपने पीएम मोदी पर भरोसा किया। आप 5 साल तक मेक इंडिया डॉयलग सुन-सुन कर आप पक गए होंगे। लेकिन मैं आपको सच्चाई बताता हूं कि 22 लाख सरकारी नौकरी खाली है। वो सरकारी नौकरी कांग्रेस की सरकार आने के बाद भर देगी।

नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा कि नोटबंदी से छोटे व्यापारियों बर्बाद कर दिया। दूसरा झटका जीएसटी को लेकर दिया। मोदी सरकार ने व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दिया। उन्होंने व्यापारियों से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर हम गब्बर सिंह टैक्स को बदल देंगे। और सिंपल जीएसटी लगाएंगे, एक जीएसटी लाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि वे मन की बात करते है और हम काम की बात करते हैं। कर्नाटक के कोलार में राहुल गांधी ने आगे कहा, “हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है। केंद्र में सरकार बनते ही हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे।

‘न्याय’ से हम जनता के साथ न्याय करेंगे। देश के 20 फीसदी सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना उनके खाते में डालेंगे। जिन लोगों की आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, उनकी आमदनी को 12 हजार रुपये पहुंचाने की हम गारंटी देंगे।”

उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पूछती है कि पैसा कहां से आएगा। मैं बताना चाहता हूं कि पैसा आपके दोस्त के जेब से आएगा। आप भ्रष्टाचार की बात करते है लेकिन आपने भ्रष्टाचार करके आपने दोस्त अंबानी को 30 हजार करोड़ दिया।

कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे सामने चुनाव है कि और इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई हो रही है। एक ओर कांग्रेस है जो विकास की बात करती है, लोगों को जोड़ने की बात करती है। दूसरी ओर बीजेपी सरकार है जो कुछ लोगों के लिए काम करती है और लोगों को तोड़ने का काम करती है।

उन्होंने आगे कहा, “ 5 साल पहले नरेंद्र मोदी जब पीएम बने तो लोगों से तीन वादे किए पहला 15 लाख रुपए देने, किसानों का कर्जमाफ और रोजगार पैदा करने का। लेकिन चुनाव के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 15 लाख रुपए जुमला था। और आज पीएम मोदी के भाषण सुने तो ना उसमें किसानों की बात होती है और ना ही राजगार की”

”मोदी कृपा” से माफ हुआ अनिल अंबानी की कंपनी के अरबों रुपये का टैक्स

उन्होंने आगे कहा कि उनके मेनिफेस्टों में भी रोजगार के लिए नहीं लिखा गया है। 5 महीने पहले हमने सोचा 15 लाख रुपए देने का वादा बीजेपी के लिए झूठा था लेकिन क्यों ना हम इसे पूरा करे। चौकीदार ने झूठ बोला और क्यों ना हम सच बोले। हमनें कांग्रेस के थिंक टैंक को बुलाया उनसे कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों को कितना पैसा दे सकती है।

LIVE TV