कर्नाटक में बस ने अचानक लगी आग, बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

बेंगलुरू। भारत में आए दिन सड़क दुर्घटना की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसमें हर रोज सैकड़ों लोग अपनी जान गंवाते हैं। इसी बीच कर्नाटक में भी एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक चलती बस आग का गोला बन गई और इसकी वजह से बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, जबकि 3 बच्चों समेत 5 लोग जिंदा जल गए और उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह बस चित्रदुर्ग जिले के विजयपुरा से बेंगलुरू जा रही थी। हाईवे पर चलती बस में अचानक से आग लग गई और अंदर बैठे 5 जिन्दा जल गए। यह हादसा चित्रदुर्ग जिले में हिरियुर के पास देर रात हुआ है।

नेशनल हाइवे 4 पर जा रही बस में अचानक से आग लग गई इस घटना को जब तक कोई समझ पाता और अपने आप को बचा पाता, तब तक 27 लोग घायल हो चुके थे और पांच लोगों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में 3 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। वहीं सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। अभी इस बात का भी पता नहीं लग सका है कि आखिर बस में आग किन कारणों से लगी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV