
दिल्ली : दिल्ली के करोल बाग के टैंक रोड बापा नगर में करीब रात 10.30 बजे मोहित नाम के शख्स को गोली मार दी | गोली उस समय मारी जब मोहित अपनी बेटी को दवाई दिलाने जा रहा था |
तभी एक युवक ने आकर गोली मार दी | आवाज सुनकर आस पास लोग ने देखा तो मोहित गिरा पड़ा है तुरन्त अस्पताल ले जाया गया | जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पत्नी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नही थी |
हैदराबाद नुमाईश मैदान में हुआ आज मछली प्रसाद वितरण !
अमित के मुताबिक जब शोर मचा तो बाहर आकर देखा तो होश उड़ गए मोहित गिरा पड़ा था और उसके खून बह रहा था अमित तुरंत उसे हॉस्पिटल ले कर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया |
फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है |