
रिपोर्ट – दिलीप चौधरी
हैदराबाद : शनिवार शाम को इसकी पूरी तैयारी पूरी कर ली गई । पशु संवर्धन मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने तैयारियों का जायजा लिया | मंत्री ने संवादाताओं को बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में मछली प्रसाद का सेवन करने हैदराबाद आने वाले लाखों लोगों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये गये हैं |
नगर निगम ,जल बोर्ड , मछली विभाग , सड़क व भवन निर्माण , सूचना व जन सम्पर्क ,पुलिस , स्वस्थ आदि विभागों के अधिकारियों काम करते हुए आवश्यक सुविधाएँ स्थापित की जा रही है |
उन्होंने कहा कि मछली प्रसाद का सेवन करने आने वाले सभी लोग सुरक्षित अपने पैतृक क्षेत्रों को वापस भेजने के लिए भी सरकार के आवश्यक कदम उठाया है |
आज रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या ने मछली प्रसाद के लिए बड़ी संख्या में लोग कतार में लगे । 16 अलग अलग भागों में लोगो को रखा गया और एक लाइन से दूसरे लाइन में भेजा गया |
उपनिरीक्षक ने शादी को बनाया ड्रामा, युवती से बनाये कई बार सम्बन्ध, फिर हुआ ये …
हर साल के जून के 8 और 9 तारीख को मछली प्रसाद वितरण किया जाता है | लोग अलग अलग राज्य से मछली प्रसाद के लिए आये हैं |
जिनमें राजस्थान , छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , तमिल नाडु , महाराष्ट्र , हरियाणा , पंजाब , ओडिशा से लोग इस मछली प्रसाद के लिए दो दिन पहले ही हैदराबाद आ गए |
शनिवार शाम से ही मछली प्रसाद शुरू कर दिया गया | रविवार को बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली और मछली प्रसाद के लिए लाइन लगी रही |