खुद को ‘गे’ कहे जाने पर भड़के करण जौहर ने कहा…

करण जौहर मुंबई फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को सोशल मीडिया की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर आप सेलिब्रिटी हो तो सोशल मीडिया आप के लिए बुरा साबित हो सकता है।

करण जौहर ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के लिए कॉलम लिखा है। इसमें करण ने लिखा है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ‘गे’ कहकर बुलाया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के सोचने से कुछ नहीं हो जाता है लेकिन यह तरीक बेहद शर्मनाक है।

करण जौहर ने दिया बयान

उन्होंने लिखा कि न ही वह स्टड हैं और न ही वह हीरो हैं। इसके बावजूद उन्हें लेकर इतनी तरीके की बातें होती हैं और मज़ाक बनाया जाता है।

करण ने कॉलम में यह भी मेंशन किया कि पाउट करने पर भी उन्हें सोशल मीडिया यूज़र्स से गालियां पड़ती हैं। उन्होंने लिखा कि अगर उनके पास मसल्स होतीं तो वह पाउट ही क्यों करते।

इन बातों से खफा करण ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट के ज़रिये अपना गुस्सा निकाला है।

 

 

LIVE TV