मजबूर करण जौहर को लेना पड़ा शाहरुख-आलिया का साथ

करण जौहरमुंबई : करण जौहर अपने शो ‘कॉफी विद करण’ के नए सीजन की शुरुआत सबसे पहले जिस एक्टर के साथ करना चाहते थे, अब वह शो में नहीं आ रहे हैं.

करण पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को बुलाने वाले थे.

फवाद खान करण के फेवरेट एक्टर में से एक बन गए हैं.

लेकिन मनसे की पाकिस्तानी एक्टर्स को देश छोड़ कर जाने की धमकी के बाद करण अब अपने शो की शुरुआत बॉलीवुड किंग शाहरुख खान और आलिया भट्ट को हॉट सीट पर बिठा कर करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें; अर्जुन ने शिक्षा को लेकर किया बड़ा खुलासा

शाहरुख और आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को प्रमोट करने आ रहे हैं.

करण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन में बिजी हैं.

यह भी पढ़ें; एक बार फिर नहीं बनना चाहती ये एक्ट्रेस पिट के तलाक की वजह

इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी शामिल हैं.

करण जौहर का बयान

बीते दिनों पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया में बैन को लेकर करण ने अपनी राय दी थी.

उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तानी एक्टर्स बैन करना आतंकवाद का हल नहीं है. करण ने कहा, ‘दर्द और गुस्सा मुझे भी है, लेकिन फोर्स को ही इस हालात का हल निकालने दें, यह प्रॉब्लम टैलेंट या आर्ट को बैन करने से नहीं सुलझ सकती.’

उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी फिल्म को निशाना बनाया जाता है तो उन्हें बहुत दुख होगा क्योंकि उनकी मंशा अपनी फिल्म को प्यार से सबके बीच लाने की है, इसके सिवाय कुछ नहीं.

LIVE TV