एक बार फिर नहीं बनना चाहती ये एक्ट्रेस पिट के तलाक की वजह

अप्रैल फ्लोरियोलॉस एंजेलिस| मॉडल अप्रैल फ्लोरियो हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट के साथ नाम जोड़े जाने से परेशान हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जब पिट ने जेनिफर एनिस्टन से शादी की थी, तो भी उनका नाम जोड़ा गया था और अब एंजेलिना जोली और पिट के अलगाव में भी उनका नाम घसीटा जा रहा है।

यह भी पढ़ें; ‘क्वांटिको’ ऑडिशन के वक्त पहली बार प्रियंका ने महसूस किया था कुछ ऐसा

वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, जब से जोली ने पिट से तलाक लेने की अर्जी दी हैं तब से फ्लोरियो अपने प्रेम प्रसंगों के कारण वेबसाइटों पर छाई हुई हैं। वह दिखाने की कोशिश में लगी हुई हैं कि वह दूसरी औरत नहीं हैं और वह दोनों के बीच हुए अलगाव की जिम्मेदार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें; फंस गए ब्रैड पिट, एंजेलिना ने बंद किए सारे रास्ते

अप्रैल फ्लोरियो का रिश्ता

वेब पोर्टल ‘मिरर सिलेब्स’ से बातचीत के दौरान मॉडल ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के बीच आने की कोशिश नहीं की है।

पिट और जोली के अलगाव के संबंध में उन्होंने कहा, “मैं किसी भी जोड़ी के टूटने से दुखी होती हूं। मैं उनके लिए ज्यादा कुछ तो नहीं, लेकिन उनके नए जीवन में आसानी से बदलाव होने की कामना करती हूं और उम्मीद करती हूं कि अच्छी समर्थन प्रणाली और परिवार के सहारे से दोनों मजबूत बने रहे।”

फलोरियो ने बताया कि वह पिट से एक पार्टी में मिली थी, जिसके बारे में कई बातें बढ़ा-चढ़ा कर की गई।

हालांकि पिट के प्रवक्ता ने इस बात पर जोर दिया कि वह फ्लोरियो से कभी नहीं मिले हैं।

LIVE TV