करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वहीं करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

 

करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी...

 

बतादें की यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री करगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वहीं अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस पर आयोजित किसी सार्वजनिक आयोजन में शिरकत नहीं की है। जहां इस कार्यक्रम में करगिल युद्ध पर बनी छोटी फिल्म भी दिखाई जाएगी और सेना का बैंड भी प्रस्तुति देगा।

रायबरेली के बछरावां में अज्ञात शव मिलने से हडकंप, हत्या की आशंका

खबरों के मुताबिक करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरह के मौके पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर युद्ध में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा हैं की मां भारती के सभी वीर सपूतों का मैं हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। जहां इस अवसर पर उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया हैं।

देखा जाये तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 1999 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय की अपनी कारगिल की यात्रा की कुछ तस्वीरों को साझा भी किया हैं। पीएम मोदी ने ट्विटर पर तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, साल 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान मुझे कारगिल जाने और अपने बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला।

दरअसल 20 साल पहले करगिल की चोटी पर पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों को मार भागकर हमारे वीर जवानों ने करगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया थ। लेकिन 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में 26 जुलाई को देश विजय दिवस मनाता है।

जहां करगिल विजय दिवस के मौके पर कश्मीर के द्रास वॉर मेमोरियल पर युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन जिसमें एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने द्रास वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी हैं।

 

LIVE TV