उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पंप पर फैला करंट, 3 मजदूरों की मौत

करंट की चपेट मेंआगरा। उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के खंदौली में हाथरस रोड पर स्थित पट्रोल पंप पर काम कर रहे तीन मजदूरों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मजदूर पेट्रोल पंप पर लगे साइनेज की सफाई कर रहे थे। हादसे के बाद कर्मचारी पेट्रोल पंप बंद कर भाग निकले। 

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लहचूरा बांध के पास पिकनिक मनाने गए चार युवक डूबे, 2 की मौत

पुलिस के मुताबिक, खंदौली में हाथरस रोड पर शहीद धर्मवीर सिंह फिलिंग स्टेशन हैं। जहां ओड़िशा के जिला गंजम के मुरंडा निवासी जीतू, रिंकू और विचित्र इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) में ठेके पर काम करते थे।

नशे में धुत युवक ने गला दबाकर की अपनी पत्नी की हत्या

सोमवार सुबह तीनों सीढ़ी लगाकर पेट्रोल पंप पर लगे साइनेज की सफाई कर रहे थे, तभी लोहे की सीढ़ी ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे तीन मजदूर करंट की चपेट में आ गए और उनकी झुलसकर मौत हो गई। हादसे के बाद पेट्रोल पंप बंद कर कर्मचारी भाग निकले।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीएम मौके पर पहुंचे और और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज अपनी जांच शुरू कर दी है।

LIVE TV