कम पैसे में उठाए सर्दियों के दिनों का लुत्फ, परिवार और दोस्तों के साथ अपने देश में ले विदेश का मजा

सर्दियों में कौन नहीं घूमना चाहता ऐसे में दोस्त और परिवार के साथ बर्फीली जगह पर घुमने को मिले तो घूमने का मजा ही दोगुना हो जाता है। सर्दी का मौसम और पहाड़ो पर जमी बर्फ ना सिर्फ बच्चों का मन सुभाती है बल्कि बड़ों का भी मन आकर्षित करती है लेकिन कई बार हम कम बजट की वजह से घूमने नहीं जा पाते है चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहाँ पर परिवार और दोस्तों के साथ कम बजट में आप घूम सकते हैं।

लैंस डाउन

उत्तराखंड सिर्फ भारत का ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए घूमने का एक बेस्ट प्लेस है। आप भी यहां पर परिवार के साथ जा सकते हैं। ये गढ़वाल में स्थित पहाड़ी इलाका है। यहां का मौसम बहुत ही सुन्दर लगता है। सालभर यहां पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है।

कश्मीर 

पहाड़ी इलाकों पर घूमने जाने का नाम आते है सबसे पहले जहन में धरती के स्वर्ग कश्मीर का नाम आता है।  धरती पर अगर जन्नत का नजारा देखना हो तो कश्मीर से सुन्दर और कुछ भी नहीं। कश्मीर हमारे विंटर हॉलिडे डेस्टिनेशन की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है। यहां बर्फ से ढकी वादियां देख कर आप ऐसा महसूस करेंगे कि जैसे यह पूरी घाटी रूई से ढकी हुई हो। कश्मीर के सेब दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। इसके अलावा आप गुलमर्ग, श्रीनगर, सोनमर्ग और पहलगाम भी जा सकते हैं।

 केदारकांता ट्रैक

वैसे तो उत्तराखंड में घूमने के लिए काफी पर्यटक स्थल हैं, लेकिन अगर आप ट्रैकिंग के शौकीन हैं तो आपको केदारकांता ट्रैक जरूर जाना चाहिए। केदारकांता ट्रैक उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है। ट्रेकिंग के लिए उत्तराखंड में यह सबसे मशहूर जगह है। यहां 958 स्क्वायर किलोमीटर के एरिया में ट्रैकिंग की जा सकती है। यहां पर ट्रैकिंग करते हुए विशाल हिमालय आपको अपनी ओर लुभाता है।

कसौली

शिमला के पास का कसौली बेहद आकर्षक स्थान है। कम पैसे में आप यहां पहुंच सकते हैं। बिना ज्यादा पैसे दिए आप यहाँ की मनमोहक छटा का आनंद उठा सकते हैं। यहां की खासबात ये है की ये शिमला की तरह बिलकुल भी भीड़ वाली जगह नहीं है।

चमोली

फूलों की घाटी, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। इस अद्भुत घाटी में करीब 500 से ज्यादा फूलों की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं। जिसे देखने के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं।

ऋषिकेश

विदेश का मजा अगर आप भारत में लेना चाहते हैं तो ऋषिकेश जाइए यहाँ आपको लंदन ब्रिज देखने को मिल जायेगा। 

LIVE TV