10 वर्षों में बॉलीवुड की कमाई 1600 करोड़ रुपये से बढ़कर 5000 करोड़ रुपये हो गई

बॉलीवुड. इन दिनों हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक #10YearChallenge का ट्रेंड है। सेलेब्स के साथ दुनियाभर के लोग जहां 10 साल में अपने बदले हुए लुक का कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, वहीं, हमने बॉलीवुड का लेखा-जोखा निकाला।

10 वर्षों में बॉलीवुड की कमाई 1600 करोड़ रुपये से बढ़कर 5000 करोड़ रुपये हो गई

साल 2008 से 2018 तक बॉलीवुड में फिल्मों की मेकिंग और कमाई में कई बदलाव देखे गए। फिल्मों की कमाई भी दोगुनी हो गई। 2008 में बॉलीवुड ने 1600 करोड़ रुपए कमाए थे। 2018 में यह तीन गुना बढ़कर 5000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गई।

चीन में नहीं होती थीं फिल्में रिलीज

    • 10 साल (यानी 2008) पहले चीन में बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने का ट्रेंड नहीं था। यह ट्रेंड 2009 में थ्री इडियट्स के साथ शुरू हुआ, जिसने चीन में 16 करोड़ की कमाई की। हालांकि, इसके पहले 1951 में राज कपूर की फिल्म आवारा ही चीन में रिलीज हुई थी।
  1. जब मिला 2000 साल पुराना कंकाल, तो उसकी सच्चाई जान उड़ गए सबके होश… 
    • 2018 में चीन बॉक्स ऑफिस पर पैडमेन, बाहुबली 2, हिन्दी मीडियम, हिचकी, बजरंगी भाईजान, टॉयलेट एक प्रेमकथा, 102 नॉट आउट, सुल्तान और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान जैसी फिल्में रिलीज हुईं। हिचकी ने चीन में 153 करोड़ का बिजनेस किया था।

      डेब्यू कलाकार: 2008 में 14 vs 2018 में 13

      • 2008 में इमरान खान, हरमन बावेजा, फरहान अख्तर, प्राची देसाई, राजीव खंडेलवाल, सोनल चौहान, अनुष्का शर्मा, असिन, मिमोह चक्रवर्ती, सिकंदर खेर, अमिता पाठक, नकुल मेहता, अध्ययन सुमन और श्वेता कुमार ने डेब्यू किया था।
      • 2018 में दुलकर सलमान, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, राधिका मदान, मौनी रॉय, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन, बनिता संधू, रोहन मेहरा, उत्कर्ष शर्मा, मिथिला पालकर, तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी ने डेब्यू किया था।

मारिन फाइनल में हुई चोटिल, साइना ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर सीरीज खिताब

  1. रिलीज फिल्में: 2008 में 83 vs 2018 में 112

    • 2008 में करीब 83 फिल्में रिलीज हुईं थी। इनमें से करीब 29 फिल्में कॉमेडी जोनर की रहीं। हालांकि, इनमें हॉरर, हिस्ट्री, एक्शन, रोमांस जैसे जोनर भी दर्शकों ने पसंद किए थे।
    • 2018 में करीब 112 फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से 36 फिल्में कॉमेडी जोनर की रहीं। इस बार हॉरर कॉमेडी स्त्री फिल्म के साथ नए जोनर के रूप में सामने आई। वहीं, हिस्ट्री, रोमांस और एक्शन के अलावा बायोपिक्स पर भी मेकर्स ने खासा ध्यान दिया। पैडमैन, सूरमा, मंटो, संजू,गोल्ड जैसी बायोपिक आईं। ये सिलसिला 2019 में भी जारी है।

LIVE TV