मारिन फाइनल में हुई चोटिल, साइना ने जीता इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर सीरीज खिताब

जकार्ता। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर सीरीज खिताब हासिल किया। ओलिंपिक चैंपियन केरोलिना मारिन के चोट के कारण फाइनल के बीच में से मैच से हटना पड़ा।

फाइनल में जब मारिन पहले गेम में 10-4 से आगे थी तब दाएं घुटने में चोट के कारण मैच से हट गई। मारिन जब 9-2 से आगे थी तब एक अंक के दौरान वे गिर पड़ी थी। वैसे इसके बाद उन्होंने मैच जारी रखने का फैसला किया लेकिन दो अंकों के बाद उन्हें फिर दर्द हुआ और उन्होंने मैच से हटने का फैसला किया।

मारिन को दर्द हो रहा था और फाइनल से हटने के फैसले से उनके आंसू नहीं थम रहे थे। साइना ने कहा, यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण साल है और मारिन का इस तरह चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। वे एक मजबूत खिलाड़ी हैं।

इससे पहले आठवें क्रम की साइना ने सेमीफाइनल में चीन की ही बिंगजियाओ को हराया तो पांचवें क्रम की मारिन दूसरे सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त चीन की चेन यूफेई को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। 28 वर्षीया साइना ने बिंगजियाओ को 18-21, 21-12, 21-18 से हराया।

पहले सेट में कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन चीनी खिलाड़ी ने इसे अपने नाम किया। इसके बाद साइना ने वापसी कर अगले दोनों गेम जीतते हुए मैच अपने नाम किया। यह मुकाबला 58 मिनट चला। ओलिंपिक चैंपियन मारिन ने चेन यूफेई को कड़े संघर्ष में हराया। मारिन ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी कर यह मुकाबला 17-21, 21-11, 23-21 से जीता।

शर्मनाक! खुद को जीवित साबित करते-करते बूढ़ी हो गईं 2 बहनें, लेकिन अभी भी तरीखों का…

साइना और मारिन के बीच अभी तक 12 मैच हुए है जिनमें दोनों खिलाड़ी 6-6 मैच जीत चुकी हैं। साइना ने पिछली बार अक्टूबर 2017 में मारिन को हराया था इसके बाद मारिन दो बार उन्हें हरा चुकी हैं। मारिन ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप और इसी महीने मलेशिया मास्टर्स में साइना को हराया है

LIVE TV