मध्यप्रदेश में मची हलचल, कमलनाथ के चार मंत्री हुए बागी

मध्यप्रदेश में अब कमलनाथ सरकार को गिराने की पूरी कोशिश हो रही है। खबरें तेज हैं कि मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। कमलनाथ सरकार पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं। माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार के चार मंत्री सरकार का हाथ छोड़ चुके हैं।

 

कमलनाथ

हालांकि यह भी खबर आ रही है कि कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह, कमलनाथ सरकार के मंत्री जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह देर रात बसपा से निष्कासित विधायक राम बाई और कांग्रेस विधायक बिसाहू लाल साहू को होटल से निकालकर ले गए. बताया जा रहा है कि इस दौरान जीतू पटवारी और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. हालांकि अभी तक विधायक हरदीप सिंह (कांग्रेस ,सवासरा), निर्दलीय सुरेन्द्र सिंह शेरा, बीएसपी विधायक संजीव कुशवाह, कांग्रेस विधायक ऐदल सिंह कंसाना का का कोई पता नहीं चल पा रहा है.कर्नाटक में कुमारस्‍वामी सरकार गिराने के बाद अब मध्‍य प्रदेश में ऑपरेशन कमल  चलाने की खबरें आ रही हैं. इस कारण मध्‍य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. ‘ऑपरेशन कमल’ से कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

LIVE TV