कमलनाथ सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, किये गए 70 अफसरों के तबादले

मध्य प्रदेश सरकार ने लोकसभा चुनाव के बाद बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। आधी रात के बाद जारी आदेश में 15 जिलों के कलेक्टरों को बदल दिया गया है। कुल 33 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसी तरह 15 जिलों के एसपी भी हटा दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षकों को मिलाकर 37 आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग दी गई है। दोनों सेवाओं के 70 अफसरों को बदला गया है।

कमलनाथ

बता दें कि इसके पहले भी चुनाव आचार संहिता हटने के दूसरे दिन 27 मई को भी छह प्रमुख सचिव और 15 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए थे। तब विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने कहा था कि 26 मई को चुनाव आयोग ने जैसे ही आचार संहिता हटाई 27 मई को प्रदेश सरकार तबादला उद्योग शुरू कर देती है। प्रदेश में तबादला उद्योग फिर से चालू हो गया।

बिहारः NDA पर अब रामविलास पासवान ने पेश की सफाई

सत्ता परिवर्तन के बाद बडे़ पैमाने पर हुए तबादलों की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी आलोचना की थी और लेनदेन का आरोप लगाया था। दूसरी ओर राज्य सरकार ने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया है। बहरहाल बीते हफ्ते में आईएएस व आईपीएस के 90 अफसरों के तबादले हो चुके हैं।

LIVE TV