कभी सोचा है कि कुत्ते बिजली के खंभे या कार के टायर पर ही क्यों करते हैं पेशाब…

नई दिल्ली। कुत्ते की एक आदत पर उसकी हमेशा से तरीफ की गई है और वो है उसकी वफादारी। । हम सब ने कुत्तों को कभी ना कभी किसी बिजली के खंभे या फिर कार के टायर पर पेशाब कर के उसे गीला करते हुए देखा होगा।

लेकिन क्या आप में से किसी ने कभी सोचा है कि आखिर कुत्ते ऐसी या फिर इन दो ही जगहों को क्यों चुनते है,क्या कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि पेशाब करने के लिए इन दो ही जगहों को क्यों पसंद करते है? नहीं सोचा ना, कोई बात नहीं..आज हम आपको इसका कारण बताते है।

हम सभी जानते है कि कुत्ते इंसानों के लिए सबसे वफादार प्राणी है, कभी-कभी तो खुद इंसान से भी ज्यादा वफादार। इसके अलावा कुत्ते अन्य जानवरों की तुलना में ज्यादा सामाजिक भी होते है।

ऐसा क्या हुआ जो मासूम सी लड़की के चेहरे पर लगातार उग रहे पेड़, लेकिन जीने के लिए…

कार के टायर और बिजली के खंभों पर पेशाब करने के पीछे भी एक सामाजिक कारण ही होता है। ऐसी जगहों पर पेशाब कर के कुत्ते दूसरे कुत्तों के लिए अपनी गंध छोड़ जाते है।

LIVE TV