ऐसा क्या हुआ जो मासूम सी लड़की के चेहरे पर लगातार उग रहे पेड़, लेकिन जीने के लिए…
नई दिल्ली। ये दुनिया कितनी अजीब है, जैसे ये तस्वीर आपको हैरान-परेशान कर रही होगी। इसे देखकर आप विचलित भी हो सकते है। लेकिन यह लड़की इस तरह से जीने के लिए मजबूर है।
बांग्लादेश की रहने वाली 10 साल की इस लड़की के चेहरे पर पेड़ की शाखाओं की तरह दिखने वाले मस्से निकल रहे है। सहाना खातून नाम की इस लड़की के चेहरे और कानों पर यह मस्से उभर रहे है।
डॉक्टरों के मुताबिक यह लड़की ट्री मैन सिड्रोंम यानी एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफोर्मिस नाम की त्वचा की विकृति से पीड़ित है। दुनिया भर में करीब 6 लोग इस बीमारी से पीडित है, लेकिन अभी तक कोई महिला इससे पीडित नहीं थी।
सहाना के पिता मोहम्मद शाहजहां उत्तरी बांग्लादेश के एक गांव में मजदूरी करते हैं। वह बताते हैं कि लगभग चार महीने पहले उनकी बेटी के चेहरे पर एक मस्सा उभरा था, उन्होंने उस वक्त ज्यादा चिंता नहीं की, लेकिन जब वो तेजी से बढऩे लगा तो इलाज के लिए सहाना को ढाका लाया गया।
मोहम्मद शाहजहां ने बताया कि जब बेटी छह साल की थी, तब उसकी मां गुजर गई। मैं दुआ कर रहा हूं कि मेरी सुंदर बेटी जल्दी ठीक हो जाए। डॉक्टरों का कहना है कि सहारा की यह बीमारी अभी ज्यादा आगे नहीं बढ़ी है और उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी अच्छी हो जाएगी।
इसी अस्पताल में अब्दुल बाजनदार नाम के एक अन्य मरीज का भी इसी बीमारी का इलाज हो रहा है। अब्दुल की 16 बार सर्जरी हो चुकी है। उसके हाथों और पैरों से इस तरह के कहीं ज्यादा बड़े मस्से निकलते हैं।
2008 के असम बस धमाके में कोर्ट ने सुनाया अपना फरमान, इतने लोगों को ठहराया दोषी
अब्दुल इस बीमारी से पीडित पहले बांग्लादेशी हैं। उनके हाथों में पांच किलो के ऐसे मस्से हो गए थे। उनकी बीमारी की खबरें जब मीडिया में आई तो प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनका मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की।