
मुंबई। रजनीकांत की कबाली शुक्रवार को चार भाषाओं में रिलीज़ हुई। लेकिन इस फिल्म को लेकर दक्षिण भारत में ज्यादा दीवानगी दिखी।
कबाली भारत में 12 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई है, इसके साथ ही मूवी यूके और मलेशिया में भी रिलीज हुई है। साउथ इंडिया में पहले दिन मूवी का एक भी टिकट उपलब्ध नहीं था। सारी टिकटें पहले ही बिक चुकी थीं।
यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या की माँ के साथ हुआ बड़ा हादसा
कबाली ने तोड़े कई रिकॉर्ड
बताया जा रहा है कि मूवी के पहले दिन का बिजनेस 50 करोड़ रुपए से ज्यादा जा सकता है। फिल्म ने सैटेलाइट्स राइट्स बेचकर रिलीज से पहले ही 200 करोड़ रुपए कमा लिए। इसके साथ ही इस मूवी ने एक रिकॉर्ड अमेरिका में भी कायम किया।
अमेरिका में एक इंडियन फिल्म के प्रीमियर में अब तक सबसे ज्यादा संख्या में दर्शक पहुंचे हैं। कबाली ने बाहुबली और सलमान खान की सुल्तान का एक रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया।
ख़बरों के मुताबिक बाहुबली ने यूएस में प्रीमियर के जरिए 1,382,076 यूएस डॉलर और सुल्तान ने 786,194 यूएस डॉलर कमाए थे।
यह भी पढ़ें: बार-बार देखो’ के ट्रेलर से पहले होगा गाना रिलीज
ख़ास बात तो ये है कि जिन शहरों में फिल्म को तमिल भाषा में रिलीज़ हुई है वहां बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ज़बरदस्त रही।
रजनीकांत की कबाली के सारे शो गुरुवार रात तीन बजे से ही शुरू हो गए। टिकट खरीदने के लिए भीड़ ऐसी उमड़ी कि पुलिस लगानी पड़ी। इतना ही नहीं, यह फिल्म देखने के लिए लोग ब्लैक में टिकट खरीद रहे हैं।