कबड्डी विश्व कप 2016 : इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को दी करारी शिकस्त

कबड्डी विश्व कप 2016अहमदाबाद: अपने पहले ग्रुप मैच में बांग्लादेश के हाथों हार झेलने वाली इंग्लैंड ने सोमवार को कबड्डी विश्व कप 2016 के अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 44 अंकों के भारी भरकम अंतर से मात देते हुए पहली जीत दर्ज की। द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए ग्रुप-ए के मैच में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 69-25 से हराया।

इसके साथ ही इंग्लैंड इस विश्व कप में सर्वोच्च स्कोर करने वाली टीम भी बन गई। उससे पहले कोरिया ने अर्जेटीना के खिलाफ 68 का सर्वोच्च स्कोर हासिल किया था।

मेजबान भारत से पहला मैच हारने वाली आस्ट्रेलिया इस मैच में भी कमजोर साबित हुई। इंग्लैंड ने पहले हाफ तक 35-11 की बढ़त ले ली थी। यहीं से उसकी जीत तय लग रही थी।

दूसरे हाफ में इंग्लैंड ने 34 अंक और हासिल किए और जीत हासिल की। आस्ट्रेलिया इस हाफ में 14 अंक ही हासिल कर पाई।

इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 22 अंक टोपे आदेवालुरे ने हासिल किए। वहीं भारतीय मूल के इंग्लैंड के खिलाड़ी केशव गुप्ता ने 14 और कप्तान सोमेश्वर कालिया ने 11 अंक अर्जित किए।

आस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक नौ अंक स्थानापन्न खिलाड़ी एडम श्नीडर ने हासिल किए।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ग्रुप-ए की अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गया है।

LIVE TV