
कॉमेडियन कपिल शर्मा बहुत जल्द अपना तीसरी रिसेप्शन पार्टी देने जा रहें है। कपिल शर्मा अपना तीसरी रिसेप्शन दिल्ली ने देंगे। इस शानदार रिसेप्शन पार्टी मे परिवार और दोस्तों के अलावा नेता और ब्यूरोक्रेट्स को न्योता दिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल-गिन्नी के इस तीसरी रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने की बात सामने आ रही है। वैसे आपको तो पता होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपिल शर्मा को पसंद करते है।
इसके बाद कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी रिसेप्शन पार्टी में शामिल हो कर न्यूलीवेड कपिल-गिन्नी को मुबारकबाद देते हुए आशार्वाद भी देंगे। आपको बता दें, अभी तक इस रिसेप्शन पार्टी की डेट सामने नहीं आई है।
आपको बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से ज्यादा घुलते-मिलते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रणवीर सिंह से लेकर रणबीर कपूर, वरुण धवन, करण जौहर, रोहित शेट्टी जैसे इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ उन्होंने ने मुलाकात की थी।
इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के वेडिंग रिसेप्शन में भी वो शामिल होते हुए नजर आए थे। इन सभी इवेंट और सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी।
क्या पटौदी परिवार की इस परंपरा को बड़े हो निभाएंगे तैमूर? सारा ने कही ये बात
बता दें, 12-13 दिसंबर को कपिल शर्मा ने गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इसके बाद परिवार वालों के लिए और खास दोस्तों के लिए अमृतसर में रिसेप्शन पार्टी दी थी। अमृतसर के बाद कपिल ने मुंबई में बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए शानदार पार्टी रखी थी। मुंबई में उन्होंने 24 दिसंबर को पार्टी दी थी और अब कपिल शर्मा दिल्ली में भी रिसेप्शन पार्टी देने जा रहे हैं। खैर, कपिल शर्मा ने टीवी पर अपनी धमाकेदार वापसी कर ली है। उनका ये नया शो टीआरपी टॉप-5 में बना हुआ है। इस शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।