मुश्किल समय में इस स्टार ने नहीं छोड़ा कपिल का साथ, जोड़ी रहेगी बरकरार

कपिल का साथचंडीगढ़।  के झगड़े के बाद से ‘द कपिल शर्मा शो’ चर्चा का विषय बन गया है। इस झगड़े के बाद से उनके शो के सदस्यों ने कपिल का साथ छोड़ना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स ने भी ‘द कपिल शो’ पर आना बंद कर दिया है। जिसकी वजह से बुधवार का शूट तक कैंसिल करना पड़ा। साथ ही यह खबर आई थी कि नवजोत सिंह सिद्धू जो की इस शो की जान कहे जाते हैं, वो भी इस मुश्किल समय में कपिल के शो को अलविदा कह देंगे। जिसके बाद से कपिल की परेशानी और बढ़ गई थी।

बीते दिनों सिद्धू ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई भी शो उनकी राजनीति करियर के बीच रुकावट बनेगा। तो वो शो को छोड़ सकते है। जिससे ये साफ हो गया था कि सिद्धू कपिल शो छोड़ने वाले हैं।

सिद्धू के ‘द कपिल शो ‘ में काम करने को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से सोमवार को पूछा गया था कि क्या सिद्धू एक मंत्री के रूप में टीवी शो जारी रख सकते हैं?  जिस पर उन्होंने कहा था कि इस बारे में वह कानूनी राय लेंगे। जिसके बाद से पंजाब की अमरिंद सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी कॉमेडी शो में हिस्सा लेने पर कानूनी सलाह मांगी।

पंजाब के नामी सरकारी वकील अतुल नंदा ने इस विषय पर अपनी राय दी है। नंदा ने सिद्धू को ‘द कपिल शर्मा शो’ में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी और यह भी कहा कि सिद्धू को मंत्री पद की गरिमा को कायम रखनी होगी। बता दें, 16 मार्च को सिद्धू ने पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्हें पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों का विभाग मिला है।

सिद्धू ने दिया बयान

सिद्धू ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में खुद के बने रहने का बचाव करते हुए कहा कि वह मंत्री के रूप में अपने सभी कर्तव्यों को पूरा करेंगे और शो की शूटिंग के लिए केवल शनिवार को एक रात के लिए मुंबई जाएंगे।

सिद्धू कॉमेडी शो में बतौर जज शिरकत करते हैं। उनके अनुसार दिन में मंत्री का काम होगा और रात में कॉमेडी शो का काम होगा।

LIVE TV