कनंडा की संसद में हुआ ‘सुपर-30’ का जिक्र, संस्थापक आनंद कुमार के काम को लेकर कही यह बात

इन दिनों भारत पर पूरी दुनिया की नजर टिकी हुई है। इसी बीच बीते दिनों कनाडा की संसद में सांसद मार्क डलटन ने भारत की चर्चा की। बता दें कि सांसद डलटन ने भारत के शिक्षाविद व सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की प्रशंसा की। इसी के साथ उन्होंने आनंद कुमार के काम को शिक्षा का सफल मॉडल बताया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार के रहने वाले आनंद कुमार गरीब बच्चों की पढ़ने में सहाता करते हैं। साथ ही वह हर साल कुल 30 ऐसे बच्चों को निशुल्क पढ़ाते हैं जो फीस देने में असमर्थ होते हैं।

कनाडा की संसद में उपस्थित सभी सासंदों के बीच मार्क डलटन ने कहा कि कुमार ने वंचित वर्गों के बच्चों के लिए शिक्षा कासफल बनाया मॉडल मार्क ब्रिटिश कोलंबिया के मेपल रिज व पिट्स मिडोज से सांसद हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि आनंद कुमार अपने काम के जरिए वंचित वर्गों के बच्चों को तमाम सामाजिक बाधाएं पार कर भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश करवा रहे हैं। सांसद ने बिजु मैथ्यु की भी चर्चा की जिन्होंने आनंद कुमार पर एक पुस्तक लिखी है।

LIVE TV