बस ‘कुछ’ पहनकर कटरीना और वानी को मिली जीत, प्रियंका, आलिया, श्रद्धा को ठेंगा

कटरीना कैफमुंबई : एक्ट्रेस कटरीना कैफ की एक्टिंग को लेकर भले ही सोशल साइट्स पर उनका कई बार मजाक उड़ाया गया हो.

चाहे उनकी फिल्में बॉलीवुड में कुछ खास कमाल न दिखा रही हो. लेकिन कटरीना का जलवा कम नहीं हुआ है.

जहां प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड को तक नंबर 1 बनी हुई हैं.

वहीं कटरीना ने प्रियंका को पीछे छोड़ते हुए हॉटेस्ट बिकिनी गर्ल का टाइटल अपने नाम कर लिया है.

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, कटरीना बॉलीवुड की सबसे हॉट बिकिनी बेब हैं.

यह भी पढ़ें; ‘ऐ दिल…’ से अब मुश्किल में आए फवाद, जुबान पर कसनी होगी लगाम

कटरीना प्रियंका को एक बड़ी मार्जिन से हराया है.

इस सर्वे में कटरीना को 51 परसेंट वोट मिले, जिसकी वजह से वह पहले नंबर पर रहीं.

वहीं प्रियंका को 2 परसेंट ही वोट मिलें.

कटरीना ने प्रियंका को ही नहीं बल्कि नई एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें; जबरदस्त एक्शन और पावरपैक्ड मसाले से भरा शिवाय का ट्रेलर-2 लॉन्च

कटरीना कैफ और प्रियंका की दोस्ती

बेफिक्रे के ट्रेलर में बोल्डनेस का तड़का लगाने वाली एक्ट्रेस वानी कपूर को भी कटरीना ने पछाड़ दिया. वाणी दूसरे 35 परसेंट के साथ दूसरे नंबर पर रही हैं. आलिया भट्ट ने डेब्यू फिल्म में अपने बिकिनी अवतार से लाखों यंगस्टर को अपना जबरा फैन बनाया था. वह इस लिस्ट में सात परसेंट के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. श्रद्धा कपूर चार परसेंट के साथ चौथे और  करोड़ों को अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली प्रियंका दो परसेंट के साथ पांचवें नंबर पर रहीं.

प्रियंका और कटरीना बी टाउन की नई बेस्ट फ्रेंड हैं. कुछ दिनों पहले प्रियंका ने कटरीना को डिनर के लिए इनवाइट किया था. कटरीना के साथ परिणीति चोपड़ा और आलिया भी मौजूद थीं.

LIVE TV