कटरा में नहीं दिखेंगी अब वेस्ट प्लास्टिक की बोतलें, लगीं प्लास्टिक रीसायकल की मशीनें !

रिपोर्ट – करनदीप सिंह

जम्मू-कश्मीर : श्री माता वैष्णों देवी जी श्राइन बोर्ड कटरा और जिला प्रशासन के सहयोग से रियासी के बस स्टैंड काम्प्लेक्स व रियासी के अन्य 4 स्थानों में लगाई गई हैं प्लास्टिक बॉटल रीसाइकलिंग मशीनें |

इसके साथ ही कटरा में 10 मशीनें लगाई गई हैं | जिसका उपयोग कटरा में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु भी कर सकते हैं | ताकि प्लास्टिक की बोतलों से फैल रही गंदगी से निजात मिल सके |

वही इस मशीन की खासियत है जैसे ही आप मशीन में एक बोतल या 10 बोतलें डालोगे तो साथ में ही अपना फोन नंबर जो कि पेटीएम में दर्ज होगा वह वहां पर डालना होगा उसी टाइम आपके अकाउंट में पेटीएम के जरिए पैसे पहुंच जाएंगे | बता दें कि एक बोतल का ₹1 मिलेगा इस कदम को लोगों ने काफी सराहा है |

 

विधवा महिला ने सरेआम की दंपत्ति की पिटाई, पुलिस ने किया बचाव ! वायरल हुआ वीडियो …

 

फिलहाल  जिला विकास आयुक्त रियासी इंदु चिब द्वारा मशीनों का उद्घाटन  किया जाएगा | इसके साथ ही रियासी मुंसिपल कमेटी के चेयरमैन सुरेश कुमार पुरी ने लोगों से अनुरोध किया है की मशीन का सही उपयोग करें क्योंकि इसमें सिर्फ प्लास्टिक की बोतलें ही डाली जा सकती है ना की कांच की |

 

LIVE TV