कच्चे तेल के दामों में सुधार के साथ ही सीमित दायरे में आया रुपया, ये है नई दर

नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को दो पैसे की कमजोरी के साथ 71.06 पर खुलने के बाद शुरुआती कारोबार सीमित दायरे में बना रहा। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी से रुपये पर लगातार दबाव बना हुआ है।

कच्चे तेल

हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले पिछले कारोबारी सत्र की तुलना में मजबूत होकर 70.95 के स्तर तक पहुंचाए लेकिन बाद में 71 पर बना हुआ था। फंड का आउटफ्लो रुकने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी आने से रुपये को थोड़ा सपोर्ट मिला है।

पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया नए साल में पहली बार 71 से नीचे फिसला और 71.15 तक चला गया। कमोडिटी विश्लेषक के अनुसार, दैनिक कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 70.65-71.40 के बीच रह सकता है।

उधर, यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने यानी ब्रेक्सिट समझौते को लेकर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रस्ताव के संसद में भारी मतों से गिर जाने के बाद डॉलर के मुकाबले पौंड स्थिर बना हुआ था। इससे पहले यूरो और पाउंड में कमजोरी आने से डॉलर मंगलवार को मजबूत हुआ और छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत की माप करने वाला डॉलर इंडेक्स 95.89 तक उछला।

इस घटना को जानकर आप सपने में भी नहीं तोड़ेंगे ट्रैफिक रूल, जुर्माने की राशि जानकर उड़ जाएंगे होश…

हालांकि डॉलर इंडेक्स बुधवार को 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.56 पर आ गया, जबकि कारोबार के दौरान 95.66 का ऊंचा स्तर रहा। एक पाउंड की विनिमय दर स्थिरता के साथ 1.2858 बनी हुई थी, जबकि यूरो 0.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 1.1413 डॉलर पर बना हुआ था।

LIVE TV