कंप्यूटर का बाप होगा ये स्मार्टफोन, कभी नहीं फुल कर पाओगे मेमोरी

नई दिल्ली। जल्द ही भारतीय बाजार में एक ऐसा स्मार्टफोन पेश होने वाला है जिसकी मेमोरी कंप्यूटर से भी ज्यादा होगा। इस स्मार्टफोन का नाम है हुवावे पी20। खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरा होगा। साथ ही इसमें 512 जीबी की बड़ी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

कंप्यूटर

यह भी पढ़ें-जितना जल्दी हो फेसबुक से डिलीट कर दें ये सात ‘सुराग’, आखिरी वाला जरूर पढ़ें

मतलब की अब यूजर्स को एक मोबाइल में कंप्यूटर जितना स्टोरेज मिलेगा। बता दें कि फिलहाल स्मार्टफोन्स में 256 जीबी स्टोरेज ही मिलती है। इस स्टोरेज के साथ-साथ आपको इस में मैकबुक मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा स्पेस मिलेगा।

यह भी पढ़ें-रिलायंस जियोफोन में जल्द मिलेगा व्हाट्सएप

अगर ये बात सच होती है तो हुवावे पी20 देश का पहला ऐसा स्मार्टफोन बन जाएगा जिसकी स्टोरेज कंप्यूटर से भी ज्यादा होगी। गौरतलब है कि पिछले साल ऐपल ने फेसआईडी फीचर शुरू किया था, जिसे देख कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने भी इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में ऐड किया था।

यह भी पढ़ें-जल्द ही भारत में लांच होगा धांसू फीचर्स से लैस ‘ओप्पो एफ 7’

इसी के साथ एलजी ने सबसे पहले फुल स्क्रीन वली डिस्प्ले लॉन्च की थी, जिसके बाद ये फीचर हर स्मार्टफोन में आना शुरू हो गया।

LIVE TV