कंगना रनौत एक बार फिर आलिया भट्ट के साथ अपनी तुलना पर भड़की, कहा – ‘मैं शर्मिंदा हूं’
कंगना रनौत और आलिया भट्ट के बीच चल रही कैट फाइट थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ आलिया जहां कंगना के हर बयान पर बड़े ही अच्छे अंदाज़ में जवाब देती हैं और इस विवाद से बचती हुई दिखाई देती हैं तो वहीं दूसरी तरफ कंगना हर बार आलिया पर अपनी भड़ास निकाल देती हैं। अब एक बार फिर कंगना ने आलिया पर हमला किया है।
ये विवाद बॉलीवुड लाइफ के ऑनलाइन पोल से शुरू हुआ। जहां 2019 की बेस्ट एक्ट्रेस के सर्वे में कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को हराया। वोटिंग में कंगना पहले और आलिया दूसरे नंबर पर रहीं। कंगना ने आलिया की गली बॉय में की गई एक्टिंग पर सवाल खड़े किये है।
एक वेबसाइट से बातचीत में कंगना ने कहा, ”मैं शर्मिंदा हूं। गली बॉय की परफॉर्मेंस में मुझे हराने जैसा क्या था। फिर से वही मुंहफट लड़की का रोल…महिला सशक्तिकरण और अच्छे अभिनय के बारे में बॉलीवुड का विचार… मुझे इस शर्मिंदगी से दूर रखे। मीडिया ने फिल्मी बच्चों को बहुत प्यार से लिया है। उनके औसतन काम के लिए उन्हें पैंपर करना बंद करे, वरना कभी अच्छी एक्टिंग का स्केल नहीं उठेगा।”
इससे पहले कंगना ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में आलिया-रणबीर को इस जनरेशन का युवा चेहरा बताए जाने की आलोचना की थी। कंगना रनौत ने कहा था- ”उन्हें युवा कहने की क्या बात है। रणबीर कपूर 37 साल के हैं, आलिया भट्ट सिर्फ 27 साल की हैं। 27 साल की उम्र में मेरी मां के तीन बच्चे थे। यह बिल्कुल अनुचित है बच्चे हैं कि डंब हैं।”