कंगना ने शेयर की टूटे हुए ऑफिस की फोटो कहा- ये बलात्कार है मेरे…….

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच जारी जुबानी बहस लगातार जारी है वहीं कंगना रनौत का ऑफिस तोड़े जाने के बाद कंगना ने शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार पर लगातार हमले बोले। कंगना अब तक अपने सपनों का ऑफिस मणिकर्णिका फिल्म्ज के तोड़े जाने की घटना को भूला नहीं पाई हैं।


हाल ही में कंगना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक बार फिर से अपने टूटे हुए ऑफिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में कंगना का दफ्तर बुरी तरह टूटा हुआ नजर आ रहा है, वहीं ऑफिस का मलबा बोरियों में भरा हुआ दिखाई दे रहा है। कंगना ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें से कुछ फोटोज ऑफिस के टूटने से पहले की है और कुछ बाद की। कंगना ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि उनके कर्मस्थल को श्मशान बना दिया गया।


बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरे कर्म स्थान को शमशान बना दिया, ना जाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया, एक फिल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोजगार देती है, एक फिल्म रिलीज होकर थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले का घर चलती है, हम सब से रोजगार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।

एक अन्य ट्वीट करते हुए कंगना ने लिखा कि ये बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया है। इसके आगे कंगना लिखती हैं कि एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में। यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?


उन्होंने लिखा कि जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले BMC ने एक्ट्रेस का 48 करोड़ का ऑफिस तोड़ डाला था। बता दें कि कंगना ने मुंबई आने से पहले शिवसेना को चुनौती दी थी कि मैं मुंबई आ रही हूं, जो उखाड़ना है उखाड़ लो। इसके बाद ही बीएमसी ने ये कार्रवाई की। साथ ही पार्टी के हजारों कार्यकर्ता कंगना को रोकने के लिए एयरपोर्ट पर जा पहुंचे थे।

LIVE TV