प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंगना की हुई एक जर्नल‍िस्ट के साथ तूतू-मैंमैं, वीडियो हो रहा वायरल

जजमेंटल है क्या फिल्म अपने ट्रेलर र‍िलीज के बाद से चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव लीड रोल में हैं. इस फिल्म के गाने वखरा स्वैग के लॉन्च पर कंगना रनौत और राजकुमार राव फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के साथ रविवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे. इस प्रेस मीट में पहले तो गाने और फिल्म को लेकर सवाल-जवाब हुए लेकिन थोड़ी ही देर बाद कंगना और एक जर्नल‍िस्ट के बीच जमकर तूतू-मैंमैं शुरू हो गई. इस इवेंट का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

judgemental hai kya

दरअसल एकता कपूर, कंगना रनौत और राजकुमार राव अपनी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के एक रीमिक्स प्रमोशनल सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे थे. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय एक रिपोर्टर ने जैसे ही सवाल पूछने से पहले अपना नाम बताया तो कंगना उनके खिलाफ वहीं अर्ल्ट हो गईं. कंगना ने सवाल का जवाब देने से पहले उसे पुरानी खबर के बारे में याद द‍िलाते हुए उसकी जमकर क्लास लगाई. कंगना ने कहा आपने फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ के खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काफी कुछ फिल्म के खिलाफ लिखा है. साथ ही आपने मेरे ख‍िलाफ कैम्पेन चलाई. र‍िपोर्टर ने अपनी सफाई दी लेकिन कंगना एक सुनने को तैयार नहीं थीं.

 

https://www.instagram.com/tv/BzoAa6enjH1/?utm_source=ig_embed

 

मामला शांत कराने की कोश‍िश में जब ऑर्गेनाइजर बीच में आए तो कॉन्फ्रेंस में मौजूद दूसरे र‍िपोर्टर भड़क गए. बात यहीं पर नहीं रुकी, इसके बाद कंगना ने कहा कि इस रिपोर्टर ने मणिकर्णिका से संबंधित इंटरव्यू के लिए पूरे 3 घंटे मेरे साथ में वैनिटी वैन में वक्त बिताया था. इतना ही नहीं वह उन्हें पर्सनल मैसेज भी करते हैं. इसके बाद र‍िपोर्टर ने कहा, ‘मैंने कभी आपको मैसेज नहीं किए. ल‍िखे हैं तो स्क्रीनशॉट द‍िखा दीज‍िए.’ कंगना ने कहा, ‘मैं जरूर शेयर करूंगीं. कगंना ने रिपोर्टर के ऊपर ‘घटिया सोच’ का आरोप भी लगा दिया.’

साइबरबुलिंग पर अनन्या पांडे ने उठाया ये बड़ा कदम, कहा- फैमिली और पैरेंट्स पर पड़ता है असर

इस मामले को बढ़ता देखकर राजकुमार राव बीच में आए और र‍िपोर्टर से सबकी तरफ से माफी मांगते हुए शांत रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘अभी हम जो करने आए हैं उस पर फोकस करते हैं. फिर आराम से बात करेंगे.’ इस दौरान इवेंट में प्रोड्यूसर एकता कपूर, लेखिका कनिका ढि‍ल्लन और फिल्म के निर्देशक प्रकाश कोवलामुडी भी मंच पर मौजूद थे. आख‍िर में कंगना ने र‍िपोर्टर से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘आप क्या चाहते हैं मैं सूती साड़ी पहनकर आती, आपसे महोदय और भाईसाहब बोलकर बात करती. कंगना की ये बातें सुनकर पूरा माहौल शांत हो गया.’

 

बता दें कंगना रनौत की ये प्रेस मीट काफी चर्चा में है. इसके कई वीड‍ियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. फिल्म जजमेंटल है क्या जुलाई के अंत में र‍िलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त र‍िस्पॉन्स मिल रहा है.

LIVE TV