कंगना का करण जौहर पर फिर हमला, बोलीं- उनके पिता ने…..

मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने एक बार फिर फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर करण जौहर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। कंगना ने मंगलवार को एक बार फिर फिल्ममेकर करन जौहर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री करन जौहर या उनके पापा ने नहीं बनाई है।

इसके बाद एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी से उनकी जमकर बहस भी हुई। दरअसल, कंगना और निखिल की बहस समाजवादी पार्टी के डिजिटल मीडिया को-ऑर्डिनेटर मनीष जगन अग्रवाल के एक ट्वीट के बाद शुरू हुई थी। जिसमें मनीष जगन ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि कंगना जी आप सबके संघर्षों को गाली देकर, तुच्छ बताकर, सबके ऊपर निशाना साधकर आगे बढ़ना चाहती हैं?

करन जौहर हों या अन्य फ़िल्म निर्माता सभी लोगों की सामूहिक मेहनत से ये भारतीय फिल्म इंडस्ट्री खड़ी हुई है, कोई भी इंडस्ट्री आपकी तरह सबको गाली देकर एक-दो दिन में खड़ी नहीं हो जाती।

इसके बाद कंगना ने मनीष जगन का रिप्लाई देते हुए लिखा कि इंडस्ट्री सिर्फ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई, बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है, उस फौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया, उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है, उस नागरिक ने जिसने टिकट खरीदा और दर्शक का किरदार निभाया, इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है।

इसके बाद इस बीच एंट्री ली एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने। उन्होंने कंगना के ट्वीट के बाद लिखा कि इस तर्क से फिल्म जगत के भी एक एक व्यक्ति ने सारे भारतवर्ष का निर्माण किया है। हर चीज में हमारा भी उसी तरह योगदान है। आपको बनाने में भी। आपकी फिल्मों कि टिकट भी हम ने खरीदी हैं मगर कल को आप कुछ गलत करें या सही तो हम सम्पूर्ण फिल्म जगत को ना तो दोषी ठहरा सकते हैं ना दाद दे सकते हैं।

इसके बाद कंगना और निखिल में ट्विटर वॉर छिड़ गई। निखिल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने लिखा कि क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फिल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिजम का? बॉलीवुड पर दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दाऊद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं।

इस पर निखिल लिखते हैं कि अगर यह इतनी ही वाहियात जगह थी तो आपको यहां किस चीज ने आकर्षित किया कि आप इतना सब छोड़ के इतनी मुसीबतें सहने के बाद भी यहां डटी रहीं? कुछ तो सही देखा होगा ना आपने भी? वही सही हमें भी दीखता है। काली करतूतों को ज़रूर उजागर कीजिये जैसे कि हर उद्योग कि होनी चाहिए। हम आपका समर्थन करेंगे।

LIVE TV