बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच ईमेल हैकिंग विवाद के बाद एक और नया मोड़ आया है। कंगना के साथ पर्सनल रिलेशनशिप को लगातार नकार रहे ऋतिक की एक फोटो सामने आई है। फोटो में दोनों एक साथ इन्जॉय करते दिख रहे हैं। फोटो में ऋतिक कंगना के साथ रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं।
ऋतिक के नजदीकी सूत्र ने बताया, ‘ये तस्वीर अर्जुन रामपाल के पार्टी की है। कंगना और ऋतिक ने दो फिल्में एक साथ की हैं इसलिए वो दोनों अक्सर पार्टी में साथ दिखाई देते थे और वहां ऐसी तस्वीरें खींची जाती थीं।’
सूत्रों के अनुसार अब कंगना के वकील ने ऋतिक से सवाल किया है कि वे इस फोटो पर जवाब दें। रिलेशनशिप पर्सनल थी या प्रोफेशनल? वे बताएं कि क्या वे कंगना से राखी बंधवाने आए थे? दोनों के अब तक के विवाद में जो सामने आया है उसमें कंगना, रितिक के साथ अपने करीबी रिश्ते होने का दावा कर रही है और ऋतिक इन बातों से इंकार कर रहे हैं।