औरैया अंतरराज्यीय शराब तस्कर समेत 66 लाख की शराब बरामद…

स्थान – औरैया

रिपोर्ट – अश्वनी बाजपेई

यूपी के औरैया जनपद में आज पुलिस ने 66 लाख रुपये की भारी मात्रा में शराब का जखीरा लदे कंटेनर ट्रक को पुलिस ने पकड़ा , पुलिस ने कंटेनर ट्रक से 1308 पेटियां शराब की बरामद की , बरामद शराब अरुणांचल प्रदेश में बिक्री हेतु थी , व इस ट्रक को पंचकूला से कानपुर नगर ले जाई जा रही थी , बरामद शराब के साथ पकड़े गए दोनो आरोपी पंचकूला हरियाणा के रहने वाले है ।

 

 

खबरों के मुताबिक यूपी में औरैया जनपद में सटीक सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाइवे से कंटेनर ट्रक में भरी भारी मात्रा में 66 लाख रुपये की पंजाब ब्रांड शराब की 1308 पेटियां  कंटेनर ट्रक से की बरामद , पंचकूला हरियाणा से कानपुर नगर जा रहे शराब की पेटियों से भरे कंटेनर को पुलिस ने 2 अभियुक्तों समेत किया गिरफ्तार ,सदर कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर नेशनल हाइवे की घटना ।

 

Airtel दे रहा हैं डिजिटल टीवी के यूज़र्स दमदार ऑफर्स , ग्राहकों को होगा काफी फायदा…

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हो रही थी जानवरो के चारा दाना ले जाने के नाम पर पंजाब प्रांत में बिकने वाली शराब को नाजायज तरीके दूसरे प्रान्तों में ज्यादा मुनाफे कमाने के उद्देश्य से शराब की पेटियां एक कंटेनर ट्रक से कानपुर नगर की तरफ ले जाई जा रही थी।

 

पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए नेशनल हाइवे पर चेकिंग लगा कर कंटेनर को रोका जिसपर ट्रक चालक ने ट्रक में जानवरों का दाना व भूसा लदा होने की बात बताई , जांच के दौरान दाने भूसे की बोरी के नीचे भारी मात्रा में पंजाब प्रांत की शराब बरामद हुई ।ट्रक में 149 पेटी फुल बोतल , 1159 पेटी क्वार्टर शराब की बरामद हुई , पकड़ी गई शराब की अनुमानित लागत 66 लाख बताई जा रही है ।

LIVE TV