ओवरलोड ट्रक ड्राइवर की लापरवाही, सुरक्षा बल की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया

झाबुआ (मध्यप्रदेश) : पश्चिम रेलवे दिल्ली मुंबई मेन ट्रैक के गेट नंबर  60 मेघनगर में भूसे से भरे ओवरलोड ट्रक ड्राइवर ने लापरवाह तरीके वाहन चलाते हुए रेलवे के खुले फाटक  को टक्कर मार दी। जिससे रेलवे फाटक का एक सिरा हाई वोल्टेज लाइन पर जा गिरा।मेघनगर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रक को जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया।

 

ये भी पढ़े : ट्रैक्टर ने ऑटो को मारी टक्कर, इलाज के दौरान युवक की मौत

मेघनगर रेलवे फाटक संख्या 60 के बैरियर को साईं चौराहे से रंभापुर की ओर जा रहे MP13 JA 5254  के ट्रक ड्राइवर द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए खुले फाटक के ऊपर के सिरे पर वाहन में भरा भूसा ओवरलोडिंग से टकरा गया। टक्कर से फाटक का ऊपर का सिरा हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गया। लेकिन सुरक्षा बल की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। मेघनगर रेलवे सुरक्षा पुलिस बल द्वारा अपराध क्रमांक 209 अंडर सेक्शन धारा 156 /173 में मामला पंजीबद्ध कर वाहन को जब्त किया गया।आपको बता दें कि मेघनगर से दिल्ली मुंबई मेन ट्रैक होने के कारण यहां पर हर 10 मिनट में कई एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही होती रहती है। पूर्व में भी सजेली फाटक पर राजधानी एक्सप्रेस गुजरने के दौरान बंद फाटक में एक 10 चक्का ट्रक फाटक तोड़ते हुए ट्रेन से भिड गया था। जिसमें राजधानी एक्सप्रेस की दो बोगियां  पटरी  से उतर गयी थी। उस समय भी बड़ा हादसा होने से टल गया था। अब ड्राइवरों को सांकेतिक सूचना एवं सुरक्षा पूर्ण वाहन चलाने की जरूरत है।जिससे हादसे व दुर्घटना ना हो।

LIVE TV