ओम पुरी को मिली ऑस्कर अवार्ड में श्रद्धांजलि तो बॉलीवुड पर भड़का नवाजुद्दीन का गुस्सा

मुंबई। स्‍वर्गीय अभिनेता ओम पुरी की मृत्‍यु से न केवल बॉलीवुड को झटका पहुंचा था बल्कि हॉलीवुड में भी शोक की लहर दौड़ी थी। इस बात का एहसास हॉलीवुड ने अपने 89वें ऑस्‍कर अवार्ड में ओम पुरी को श्रद्धांजली देकर दिलाया। एक्‍टर ने बॉलीवुड में ही नहीं हॉलीवुड में भी लोगों को अपने अभिनय का कायल बना दिया था। ओम पुरी ने हॉलीवुड में ‘घोस्ट’ और ‘डार्कनेस’ फिल्‍म्स में भी काम किया था। जिन्‍हें बेहतरीन फिल्‍मों में शुमार किया जाता है।ओम पुरी

हाल ही में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने ओम पुरी को बॉलीवुड में श्रद्धांजलि न देने पर खरी खेटी सुनाई। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक पेज पर इस बात पर अपना गुस्‍सा व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने लिखा कि, ऑस्कर अकैडमी ने ओम पुरी को श्रद्धांजलि दी, लेकिन बॉलीवुड के अवॉर्ड फंक्शन्स में किसी ने उनके योगदान के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।

नवाजुद्दीन सिद्दिकी बजरंगी भाईजान में औम पुरी के साथ काम कर चुके हैं। अपनी आने वाली फिल्‍म मंटो में भी वह उनके साथ काम करने वाले थे लेकिन उससे पहले ओम जी की मृत्‍यु हो गई।

बता दें, 66 वर्षीय ओम पुरी की 6 जनवरी 2017 की सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्‍यु हो गई। उनके निधन की इस खबर ने बॉलीवुड को हिला कर रख दिया। निधन के बाद उनकी फिल्‍म ‘द गाजी अटैक’ रिलीज होने पर बॉलीवुड को उनकी कमी और खली।

 

LIVE TV