ओम पुरी की जुबान पर नहीं लगा ब्रेक, शहीदों की शहादत पर फिसले

ओम पुरीमुंबई : उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के मामले में बयानबाजी करने का दौर चल रहा है. कोई इन एक्ट्रेस के सपोर्ट में तो कोई इनके विरोध में बोल रहा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के तजुर्बेदार एक्टर ओम पुरी का भी नाम शामिल हो गया है.

ओम पुरी ने एक डिबेट में पाकिस्तानी एक्टर्स का वीजा कैंसिल करने की बात कही.

ओमपुरी ने कहा कि वह तो मजदूर हैं, फिल्मों में काम करते हैं.

यह भी पढ़ें; इस एक्ट्रेस ने किया ऐलान, ब्रैड पिट को कर रही हैं डेट

पाकिस्तानी एक्टर्स को भगाना है तो सरकार भगाए.

लेकिन वह भावनाओं में इतना बह गए कि भारतीय सेना पर ही सवाल उठा दिए.

ओम पुरी का बयान

ओम ने कहा, ‘किसने कहा है कि सेना में जाकर भर्ती हों और बंदूक उठाएं. क्या देश में 15-20 लोग भी ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके?’

यह भी पढ़ें; सलमान के बचाव में उतरे सलीम खान लेकिन इस बार नहीं मांगी माफी, सुनाई खरी-खोटी

ओम पुरी की भड़ास यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने कहा कि कुछ लोग भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलिस्तीन बनाना बनाना चाहते हैं.

भारत में करोड़ों मुस्लिम रहते हैं, उन्हें बहकाने की कोशिश न करे.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश के मुस्लिमों को भड़काना चाहते हैं.

उनके पिता भी फ़ौज में थे और उन्हें उनपर गर्व है.

मौके की नजाकत समझते हुए ओम पुरी इस डिबेट को छोड़कर चले गए.

उसके बाद सोशल मीडिया पर ओम पुरी की आलोचना का दौर शुरू हो गया.

 

 

 

LIVE TV