ओडिशा शेल्टर होम : धर्मेंद्र प्रधान ने की राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप की मांग

भुवनेश्वर। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ढेंकनाल जिले के शेल्टर होम में रहने वाली नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप की मांग की है। गृह मंत्रालय को लिखे पत्र में प्रधान ने अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। यह पत्र शनिवार को मीडिया को जारी किया गया।

प्रधान के मुताबिक, राज्य सरकार नाबालिग न्याय अधिनियम के जबरदस्त उल्लंघन के इस मामले में मूक दर्शक बनी हुई है।

 

मंत्री ने आरोप लगाया कि एनजीओ (गैर-सरकारी संगठन) गुड न्यूज इंडिया ढेंकनाल के बेल्टीकीरी में अवैध शेल्टर होम चलाती है, जो जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और मानव व्यापार में भी शामिल है।

इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में देखने को मिली कई तरह की गड़बड़ियां

प्रधान ने भारतीय जनता पार्टी की महिला मोचरे की प्रदेश अध्यक्ष पार्वती परिदा द्वारा प्राप्त याचिका पर सिंह से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

आस्ट्रेलियाई छात्रों का अडानी कोयला खदान के खिलाफ प्रदर्शन

अपनी याचिका में, परिदा ने आरोप लगाया है कि एनजीओ को बड़ी मात्रा में विदेशी वित्तपोषण प्राप्त हो रहा है, जो ओडिशा में 26 शेल्टर होम्स चलाती है, जिसमें से 15 अवैध हैं।

LIVE TV