ऑस्कर विजेता रश को यौन उत्पीड़न आरोप में राहत, मानहानि के केस से मिलेंगे करोड़ो रूपये

मुंबई : ऑस्कर विजेता एक्टर जेप्री रश ने सेक्शुअल हैरेसमेंट मामले में 4 करोड़ का मानहानि केस जीत लिया  हैं। देखा जाये तो कोर्ट को ये साबित करने में कामयाब रहे कि ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने उन्हें #MeToo कहानी के साथ बदनाम करने की कोशिश की हैं।

आस्कर

 

जहां रश ने साल 2017 में अपने मामले को प्रकाशित करने वाले अखबार के बारे में कहा था कि यह सबसे खराब और पत्रकारिता का लापरवाह गैर-जिम्मेदाराना हिस्सा था। वहीं कोर्ट ने इस मामले में रश के हक में फैसला सुनाया है।

साल 2017 के लेख में कहा गया था कि रश ने अपने सह-कलाकार को अनुचित तरीके से छुआ था, उसके बाद उन्होंने बाथरूम में जाकर अपनी को-स्टार को गलत मैसेज भेजे थे।

दरअसल रश को फिल्म फ्रेंचाइजी “पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन” में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। इस लिस्ट में “द किंग्स स्पीच” जैसी पुरस्कार विजेता फिल्में शामिल हैं। जहां उन्होंने 1997 में “शाइन” में अपने शानदार अभिनय से  सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अकादमी पुरस्कार जीता था।

 

LIVE TV