अब कोई क्रीम या फेस पैक नहीं ऑयल क्लीन्जिंग से पाएं चमकदार और दमकती स्किन

खूबसूरत और निखरी हुई त्वचा पाने के लिए आप न जाने कितने प्रयास करते हैं। हमारे चेहरे की त्वचा आमतौर पर अन्य त्वचा से ज्यादा मुलायम और संवेदनशील (सेंसिटिव) होती है। इसलिए चेहरे की त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है। त्वचा की सफाई करने और इसे मॉश्चराइज करने के लिए आप ऑयल क्लीन्जिंग कर सकते हैं। मुंहासों के दाग, झुर्रियां, झाइयां और रूखेपन की समस्या को ऑयल क्लीन्जिंग के द्वारा ठीक किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कैसे कर सकते हैं ऑयल क्लीन्जिंग।

ऑयल क्लीन्जिंग

कौन से तेल करें इस्तेमाल
क्‍लीजिंग के लिए आप साधारण तेल जैसे अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल), जैतून का तेल (ऑलिव ऑयल), बादाम का तेल (अलमंड ऑयल) और नारियल के तेल (कोकोनट ऑयल) का उपयोग करके भी त्‍वचा में चमत्‍कारी बदलाव महसूस कर सकते हैं। यह ड्राई, डिहाइड्रेट और असमय झुर्रियों वाली त्‍वचा के लिए अच्‍छा होता है।

पर्सनल लाइफ को शेयर करके फंस गए हार्दिक पांड्या, अब माफ़ी मांगने को तैयार…

कैसे करें ऑयल क्लीन्जिंग
इसे इस्‍तेमाल करने के लिए थोड़ा सा गर्म तेल अपनी हथेली पर लेकर, अपने चेहरे की कुछ मिनट के लिए मालिश करें। तेल मसाज के दौरान त्‍वचा के रोमछिद्रों में छिपी गंदगी को साफ करने और ब्‍लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है। इसके साथ ही यह त्‍वचा से मेकअप साफ करने में भी मदद करता है। इसके बाद गर्म पानी में भीगे नर्म तौलिया को निचोड़कर अपने चेहरे पर कुछ मिनट के लिए रखें। ऐसा करने से आप त्‍वचा के रोमछिद्र साफ हो जायेंगे। इस ऑयल क्लीन्जिंग से त्वचा की नमी नहीं खोती है और त्वचा लंबे समय तक मॉइश्चराइज रहती है।

दूध और ग्लिसरीन का इस्तेमाल
खासतौर पर जिनकी स्किन ड्राइ या नॉर्मल हो, उनके लिए यह क्लींजर काफी फायदेमंद है। एक चम्मच दूध में तीन बूंद ग्लीसरिन और छह बूंद गुलाबजल डालकर मिलाएं।फ्रिज में थोड़ा सा कच्‍चा दूध रखिये और कुछ घंटो के बाद उससे चेहरा साफ करने के लिये उसमें कॉटन बॉल डालिये। अब नम हो चुके कॉटन बॉल से अपने पूरे चेहरे और गर्दन को साफ कीजिये।

प्रोटीन के साथ-साथ बच्चों की लंबाई भी बढ़ाएं रोज बस ये एक चीज

आई-मेकअप हटाने के लिए ऑयल क्लीन्जिंग
आंखें काफी सेंसिटिव होती हैं और उन्हें अतिरिक्‍त देखभाल की जरूरत होती है। फेशियल मेकअप जैसे फाउंडेशन और लिपस्टिक, वॉटर बेस्ट मेकअप क्लींजर से आसानी से साफ हो जाते हैं, लेकिन आई मेकअप जैसे- लाइनर, काजल और मस्कारा को हटाने के लिए अलग रिमूवर की जरूरत होती है। इसके लिए मेकअप रिमूवर सलूशन में अधिक ऑयल की जरूरत होती है। आई मेकअप हटाने के लिए होममेड क्लींजर बनाने के लिए कैस्टर ऑयल, ऑलिव ऑयल और कैनोला ऑयल को बराबर- बराबर मात्रा में लेकर एक साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को टिश्यू पेपर या कॉटन बॉल में थोडा सा लेकर आंखों को साफ करें।

LIVE TV