ऑपरेशन-420 के तहत जालसाज बिल्डर की एचओडी अरेस्ट, जानें पूरा मामला

रिपोर्टर — शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ पुलिस ने ऑपरेशन 420 में तहत जालसाज़ बिल्डर के एचओडी पद पर तैनात महिला को गिरफ्तार किया है। …..आरोपी महिला शाइन सिटी बिल्डर कंपनी में तैनाती के दौरान कई लोगो से जालसाज़ी कर निवेशकों से लाखो रुपये लुटे और कई दिनों से पुलिस की रेडार पर थी ||

लखनऊ के गोमतीनगर थाने में पुलिस की गिरफ्तर में खड़ी इस महिला का नाम उत्तमा अग्रवाल है। .. जो पिछले कई सालो से जालसाज़ शाइन सिटी कंपनी में बतौर एचओडी के पद कर कार्यरत थी।

आरोप है की निवेशकों से ज़मीन,प्लाट,इलेक्ट्रॉनिक,वाहन में निवेश के नाम लाखो रुपये ऐंठे और फिर कभी किसी का पैसा वापस करने की ज़रुरत की जिसके बाद कंपनी के डाइरेक्टर नसीम सिद्दीकी समेत भाई और स्टाफ के अन्य लोगो ने गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
लेखपाल संघ के स्थापना दिवस पर लेखपालों ने किया रक्तदान, सेवानिवृत्त लेखपालों को किया

में तकरीबन 2 दर्जन से ज़्यादा एफआईआर दर्ज है। लेकिन किसी की भी कई समय से गिरफ़्तारी नहीं हुई और आज अचानक उत्तमा अग्रवाल की गिरफ़्तारी के बाद निवेशकों में पुलिस के प्रति विश्वास जाग उठा है।

LIVE TV