ऑपरेशन करने पर निकले एक बच्चे के मुंह से 526 दांत! डॉक्टर्स भी है हैरान

अक्सर हमारे दांतों में दर्द की शिकायत होती है जिसके कारण हमें कई बार दांत निकलवाने भी पड़ते हैं. एक या दो दांत निकले समझ आता है लेकिन क्या हो अगर आपके मुंह से 100 से भी ज्यादा दांत निकल आए? जी हां, है न हैरान कर देने वाला मामला और शायद आपको इसपर विश्वास भी न हो.

dentist

 

लेकिन ऐसा सच में हुआ है. हाल ही में ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. डॉक्टरों ने 5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद 7 साल के बच्चे के मुंह से 526 दांत निकाले. सविता डेंटल कॉलेज के ओरल सर्जन डॉ पी सेंथिलनाथन ने बताया कि लड़के को काफी समय से निचले दाएं जबड़े में सूजन की शिकायत थी. जिसके बाद ऑपरेशन किया गया और हैरान कर देने वाला नज़ारा सामने आया है.

child with 526 teeth

 

 

दरअसल, चेन्नई (Chennai) के सविता डेंटल कॉलेज और अस्पताल में  हुई सर्जरी में डॉक्टरों ने सात साल के एक बच्चे के मुंह से 526 दांत (526 Teeth) निकाले हैं. बता दें, ‘कम्पाउंड कम्पॉजिट ओनडोन्टओम’ (Compound Composite Ondontome) के एक दुर्लभ मामले से इस पीड़ित बच्चे को उसके दाहिने जबड़े में सूजन के साथ अस्पताल में लाया गया. उसे सिर्फ दर्द की शिकायत थी जिसके बाद उसकी सर्जरी की गई. अस्पताल में ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग के प्राध्यापक पी.सेंथिलनाथन ने बुधवार को कहा, “बच्चे के माता-पिता ने इस सूजन को सबसे पहले तब देखा जब वह तीन साल का था, लेकिन चूंकि यह सूजन तब उतनी ज्यादा नहीं थी इसलिए उन्होंने इस पर उतना ध्यान नहीं दिया और बच्चे ने भी इस बारे में पूछताछ करने पर ज्यादा कुछ नहीं बताया.”

पार्टी से बाहर होने के बाद सेंगर पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, चीफ जस्टिस बोले- 7 दिन में पूरी हो जांच

अस्पताल में एक्स-रे और सीटी-स्कैन से पता चला कि जबड़े में कई दांत ऐसे हैं जो अधूरे विकसित हैं. ऐसे में सर्जरी का फैसला लिया गया. उन्होंने इस स्थिति को कंपाउंड कम्पोजिट ऑन्डोटोम का नाम दिया. डॉक्टरों को इस तरह के अस्वाभाविक विकास की वजह नहीं पता चल पाई है. वहीं इस बारे में कुछ का कहना है कि यह मोबाइल टॉवर से होने वाले रेडिएशन या फिर किसी जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से हो सकता है.

इस सर्जरी के बारे में बारे डॉ पी सेंथिलनाथन ने बताया कि  दांत जबड़े के अंदरूनी हिस्से में थे, जिसे बाहर से देखना मुश्किल था. इसमें कुछ दांत बेहद छोटे हैं. मरीज को एनेस्थीसिया देने के बाद उसके जबड़े का एक हिस्सा निकाला गया जिसका वजन 200 ग्राम था, जांच के दौरान इसमें 526 छोटे, मध्य और बड़े आकार के दांत मिले.

 

LIVE TV