अब शहर में बैठकर किसान अपना माल दिल्ली तक बेचेंगा, ऑनलाइन लगेगी सामान की बोली

शहर की मंडी में बैठकर किसान अपना माल दिल्ली तक बेच सकेंगे। देहरादून मंडी ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार से जुड़ने जा रही है। इसके लिए लैब तैयार हो चुकी है। इस लैब से ही किसान के कृषि उत्पाद को प्रमाण पत्र मिलेगा।

ऑनलाइन सब्जी बिकेगी

अब देहरादून के किसानों को अपने फल और सब्जियां बेचने के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए उन्हें केवल दून मंडी पहुंचना होगा। सबसे पहले क्वालिटी टेस्टिंग लैब में अपने कृषि उत्पाद को लेकर जाना होगा। यह लैब निरंजनपुर मंडी में तैयार की गई है। लैब में बैठे विशेषज्ञ उस फल या सब्जी की गुणवत्ता को देखकर एक प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इस प्रमाण पत्र के आधार पर्र ई-बोली लगेगी।

जौनपुर के शाहगंज राजकीय पुरुष चिकित्सालय के सरकारी अवास में स्वास्थ्यकर्मी की हत्या

प्रमाणपत्र से मिलेंगे दाम
जिस किसान के माल को जैसा प्रमाणपत्र जारी हुआ होगा, उसी हिसाब से उसे दाम मिलेंगे। बाहरी राज्यों में बैठे आढ़ती इस माल को सर्टिफिकेट के आधार पर खरीदेंगे। इससे मंडी प्रशासन के लिए उसी गुणवत्ता वाले मामले की सप्लाई करना चुनौतीपूर्ण काम भी होगा।

पांच मंडियों में लागू है ई-नेम योजना
एक राष्ट्र, एक बाजार की थीम पर केंद्र सरकार ने 13 राज्यों के 455 मंडियों में ई-नेम योजना को शुरू किया है। इसमें उत्तराखंड की हरिद्वार, काशीपुर, गदरपुर, किच्छा व सितारगंज मंडियों में पिछले वर्ष योजना को लागू किया गया। प्रदेश की पांच ई-नेम मंडियों में अभी तक 1616 कारोबारियों व करीब 4000 किसानों का पंजीकरण हुआ है।

 

LIVE TV