ऑनर किलिंग में फरार चल रहे बाप बेटा गिरफ्तार, लगातार चल रहे थे फरार

REPORT- BRIJ BHUSHAN, AGRA

आगरा के नवागत पुलिस कप्तान बबलू कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने कार्य करने की शैली को भी अपने अधीनस्थों को बता दिया था। एसएसपी आगरा के आदेश पर पूरे जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत करीब 190 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिसमें 17 वांछित और 171 एनबीडब्ल्यू के आरोपी शामिल है।जबकि ऑनर किलिंग में फरार चल रहे बाप बेटे को भी पुलिस ने इस अभियान में गिरफ्तार किया है।

बाप बेटा गिरफ्तार

योगी सरकार प्रदेश को अपराध मुक्त नीति करना चाहती है। इसके तहत एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने सभी अधीनस्थों को शहर में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने और अपराधियों की धरपकड़ के आदेश दिए थे।

इसी क्रम में अब तक वांछित और एनबीडब्ल्यू चल रहे अपराधियों की धरपकड़ को आदेशित किया था जिसके तहत रात भर चले इस अभियान में आगरा पुलिस ने 17 वांछित और 171 एनबीडब्ल्यू के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के हाथ सबसे बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब खेरागढ़ क्षेत्र में ऑनर किलिंग के मामले में फरार चल रहे हत्या हत्यारोपियो को भी पुलिस ने इस अभियान में गिरफ्तार कर लिया।

दोगुनी हुई भारतीय सेना की ताकत, अब 500 किमी तक मार करेगी ब्रह्मोस मिसाइल

खेरागढ़ में भी ऑनर किलिंग में प्रेमिका के ताऊ नाहर सिंह और ताऊ के बेटे ओमबीर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहे थे।

पुलिस की इस कामयाबी के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी और आम लोगो मे पुलिस का इकबाल एक बार फिर कायम होगा।

LIVE TV