ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बीते दिनों मंदी के चलते लगभग सभी कंपनियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन अब केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल सेक्टर की चुनौतियों को देखते हुए नए कदम उठाने का वादा किया है. केंद्र का कहना है कि मार्च 2020 तक खरीदे गए BS-4 वाहनों के पंजीकरण की पूरी अवधि तक परिचालन के लिए मानी रखने का फैसला किया है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर

ऑटोमोबाइल सेक्टर को लेकर उठाये बड़े कदम-

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में 2020-21 के केंद्रीय बजट पर चर्चा में बयान दिया कि ऑटो सेक्टर में इस तरह की बेचैनी है कि क्या सरकार इसमें व्यापारियों की मदद करेगी या नहीं. वित्त मंत्री का कहना है कि हम मानते हैं कि इस क्षेत्र में काफी चुनौतियाँ हैं. जिसके लिए हमने कदम उठाये हैं. एकमुश्त पंजीकरण शुल्क को जून 2020 तक डिफर किया जा रहा है.

फोन बेचने से पहले जरुर कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

बिजली चालित वाहनों पर रहेगा पूरा जोर-

सीतारमण ने कहा कि बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रोत्साहन के लिए एक अगस्त 2019 से सभी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से कम करके पांच प्रतिशत कर दिया गया है और स्थानीय निकायों द्वारा 12 सीट से बड़े वाहनों की खरीद पर जीएसटी हटा लिया गया है.

LIVE TV