फोन बेचने से पहले जरुर कर लें ये काम, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

आज कल के समय में हर कोई नया फोन से लेने से पहले अपना पुराना फोन बेच ही देता है. भले ही अपना पुराना फोन बेचना आज बेहद आसान है, लेकिन अगर आपने कुछ अहम बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है. जरा सी लापरवाही हमें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है. आमतौर पर हम अपना मोबाइल बेचते समय उसमें से सिर्फ सिम और मेमोरी कार्ड निकाल लेते हैं. लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसी बातें हैं जिनको ध्यान रखना बेहद जरुरी है.

फोन बेचने से पहले

आजकल हम अपनी लाइफ का ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर ही बिताते हैं और अपने रोजमर्रा के जरुरी काम भी इसी से ही निपटाते हैं. ऐसे में आपकी निजी जानकारी भी हम कई बार फोन में सेव करके रखते हैं. अगर हम इसे डिलीट नहीं करते हैं, तो हमारी निजी जानकारी सार्वजनिक हो सकती है.

आइए जानते हैं कुछ जरुरी बातें..

1.मोबाइल को फैक्टरी रीसेट करना है जरुरी:-

आपको बता दें कि फोन बेचने से पहले आपको अपने फोन में चल रहे सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को अनइंस्टाल कर दें. उसके बाद अपने फोन की सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन को चुनना होगा. अब आपको रीसेट फोन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.

2.Google लॉग आउट करना है जरूरी-

फोन बेचने से पहले फोन में से गूगल अकाउंट लॉग आउट करना बहुत जरूरी होता है. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर यूजर एंड अकाउंट्स के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद आपको ‘रिमूव’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा.

इन आयुर्वेदिक टिप्‍स से रखें अपने लिवर को स्वस्थ, तुरंत जानें बीमारी के लक्षण

3.डाटा बैकअप जरूर लें-

फोन बेचने या चेंज करने से पहले आपको अपने जरूरी डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए. इससे आपका डाटा कभी लीक नहीं होगा. इससे आपकी हर एक तस्वीर, दस्तावेज और वीडियो गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगी.

4.पासवर्ड जरुर हटा दें-

स्मार्टफोन बेचने से पहले सेव पासवर्ड को हटा देना बेहद जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका निजी डाटा गलत हाथों में जा सकता है. इसके लिए आपको ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के ऑप्शन को चुनना होगा. यहां आपको हर वेबसाइट का पासवर्ड दिखाई देगा, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं.

LIVE TV