ऐसे रखें क्रिस्टल बॉल्स को अपने घर में वास्तु के हिसाब से, बढ़ाएगा जीवन में रोमांस

 

फेंगशुई आज के समय में बहुत पॉपुलर है और इसके कुछ सरल से लेकिन असरकारक उपायों के बारे में बताए गए है जिन्हें आप अपना सकते हैं. जी हाँ, इन उपायों को करने से जीवन में हमेशा धन बरसात होती रहेगी और इसके साथ ही इन लोगों के जीवन से सभी परेशानियो का अंत होगा साथ ही किस्मत का सितारा भी बुलंद होगा व इनका साथ देगा.

crystal balls

ऐसे में आज हम आपको फेंगशुई के अंतर्गत आने वाले क्रिस्टल बॉल्स के सकारात्मक परिणाम के बारे में बता रहें हैं. जी दरअसल फेंगशुई में माना जाता है कि घर में क्रिस्टल बॉल लगाने से घर से नकारात्मक उर्जा का अंत होता है और इसी के साथ ही इसके कारण घर की आर्थिक तंगी भी दूर होती है.

शर्मसार ! शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर बार डांसर को निर्वस्त्र कर पीटा…

कहा जाता है क्रिस्टल बॉल को घर में हमेशा लिविंग रूम के दक्षिण पश्चिम दिशा में रखा जाता है और इसको घर में यहां पर इस लिए रखा जाता है कि क्योंकि ये रूम सभी के मेलजोल का रूम होता है यहां पर दिन के किसी न किसी समय परिवार के सभी लोग एकत्रित होते हैं. आप सभी को बता दें कि इसके साथ ही लिविंग रूम समाज में लोकप्रियता बढाने का काम भी करता है और इस वजह से इसे यहां पर लगाने से पूरा लाभ मिलता है. वहीं ऐसा भी कहा जाता है इसे दिन में तीन बार क्लॉक वाईज घुमाना चाहिए.

 

कहा जाता है जीवन में रोमांस की कमी हो तो क्रिस्टल बॉल के पिंक व पर्पल रंग को अपने बैडरूम में लगाएं जिससे रिश्ते में प्यार बढ़ने लगता है व रिश्ते में मजबूती आती है. वहीं जीवन में रचनात्मक क्षमता चाहते हैं तो घर में सफेद रंग का क्रिस्टल लगा सकते हैं.

LIVE TV