शर्मसार ! शारीरिक संबंध बनाने से इनकार करने पर बार डांसर को निर्वस्त्र कर पीटा…
हैदराबाद में एक महिला डांसर को कथित तौर पर एक व्यक्ति और चार अन्य महिला डांसरों द्वारा निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के साथ मारपीट भी की गई है। उसका कहना है कि उसके साथ ऐसा उस वक्त किया गया, जब उसने ग्राहकों के साथ शारीरिक संबंध बनाने इनकार कर दिया था।
इस ममाले में पुलिस का कहना की कुछ ही महीनों पहले बार ज्वाइन किया था और तभी से उसे शोषण का सामना करना पड़ रहा है। उसके पांच सहकर्मियों ने उसे ग्राहकोंके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा था। लेकिन जब उसने इसके लिए मना किया तो उसे निर्वस्त्र करके पीटा गया।
दरअसल हाल ही में बार के प्रबंधन ने उसे (महिला) ग्राहकों के पास जाने और अश्लील गतिविधियां करने के लिए कहा था।आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले पर तेलंगाना के डीजीपी महेंद्र रेड्डी ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।