‘ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया’ बच्चों से कराई जा रही मजदूरी, पढ़ाई के अलावा कराए जा…

हमीरपुर:- यूपी के हमीरपुर जिले में दो दिन में तीन वीडियो वायरल होने से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा हुया है ,सरकारी स्कूलो में बच्चों को शिक्षा देने के बजाय उन्हें मजदूर बनाकर मजदूरी करवाई जा रही है।

कही स्कूल के शिक्षक उन मशूमो से मीड डे मील का राशन ढुलवा रहे है तो कही उन्हें फरूवा और तसला पकड़ा कर मिट्टी ढुलवा रहे है या फिर हासिये से स्कूल ग्राउंड की घास कटवा रहे है ,इन सारे वीडियो में एक बात तो साफ हो रही है कि यहां सर्व शिक्षा अभियान का दम से मजाक बनाया जा रहा है और शिक्षा विभाग के जुम्मेदार अधिकारी महज जांच कर कार्यवाही करने का हवाला देकर खानापूर्ति करते नजर आ रहे है !

अब इस पहले वायरल वीडियो को देखिए यह है हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के पिपरौंदा पूर्व माध्यमिक विद्यायल का जहां कैसे स्कूल के बच्चे साइकिल से राशन का सामना ढो कर राशन की दुकान से स्कूल पहुचा रहे है बकायदा इस काम के लिए शासन से स्कूल के अध्यापकों को बजट भी मिलता है लेकिन उस बजट को बचाने के लिए बच्चों को मजदूर बना दिया गया है !

यह दूसरा वायरल हो रहा वीडियो है जलालपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बंगरा गांव का है, जहां पर छोटे-छोटे बच्चों से स्कूल की ग्राउंड की साफ सफाई करवाई जा रही है, और अध्यापक ठेकेदार की तरह ग्राउंड के अंदर टहलते नजर आ रहे है, जब बच्चे सुबह अपने घर से निकाल कर स्कूल पढ़ने के लिए जाते लेकिन उनके मां-बाप को यह पता नहीं है कि उनके बच्चों के साथ स्कूल में क्या करवा जाता है जिन हाथों में किताबो होनी चाहिये वो हाथ फावड़ा और हसियां पकड़ कर मजदूरी कर रहे है !

अब इस तीसरे वायरल हो रहे वीडियो को भी देख लीजिए यह है कुरारा थाना क्षेत्र के रिठारी प्राथमिक स्कूल का जहां माशूम बच्चों को पूरी तरह मजदूरी बना दिया गया ,उनसे फरुवे से मिट्टी खुदवा कर तसले से ढुलवाया जा रहा है ,इन सब वीडियो के वाइरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और वो जांच कर कार्यवाह करने का दावा कर रहा है !

पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा 25 हजार का ईनामी बदमाश, सिपाही घायल

एक बाद एक कर वायरल हो रहे इन वीडियो ने हमीरपुर जिले में सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोल दी है ,गांवो में गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल भेजते है और शिक्षा के जुम्मेदार उनसे मजदूरी करवाते हुए सरकारों के करोड़ो रुपयो को बर्बाद करते है !

LIVE TV