ऐसा क्या हुआ कि स्कूल की फर्श पर लेट गए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ‘Village stay programme’ (ग्राम प्रवास कार्यक्रम) के तहत गांवों का दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में शुक्रवार को वह कलबुर्गी जिले के अफजलपुर तालुक के हेरूर बी गांव पहुंचे।

 मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी
हालांकि इस दौरान वहां भारी बारिश हो गई, जिसके चलते उनका कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। ऐसे में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को चंदकी गांव यादगीर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में ठहराया गया। यहां वह एक कमरे में फर्श पर ही बिछे गद्दे पर सोते हुए नजर आए।
इससे पहले कुमारस्वामी ने कहा कि वह यहां बच्चों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि वह यहां एक साधारण बस से आए हैं न कि वोल्वो बस से।
एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें भाजपा से कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है, वह एक झोपड़ी के साथ साथ पांच सितारा होटल में भी सोए हैं।
LIVE TV