ऐश्वर्या से पहले कौन होती बच्चन परिवार की बहू ?

 एक्टर अभिषेक बच्चन की शादी से पहले उनके रानी मुखर्जी के साथ लिंक-कप की ख़बरे काफी सुर्खियों में आई थी। कहा जाता है की दोनों शादी भी करने वाले थे। आपको बता दें, दोनों ने एक साथ कई हीट फिल्मों में काम किया हैं। वैसे ये बॉलीवुड में कोई नई बात नहीं है, अक्सर सेट पर एक साथ काम करते हुए कई फिल्मी सितारों के लिंक-कपस की ख़बरे सामने आती रहती हैं।

वहीं कहा जाता है कि जया बच्चन ने इनके रिश्ते को लेकर हामी भी भर दी थी, लेकिन कुछ समय बाद जया बच्चन और रानी के रिश्ते बिगड़ने लगे, जिसका असर अभिषेक और रानी के रिश्ते पर काफी पड़ा। जया बच्चन अपने तेज़ नेचर के लिए जानी जाती हैं। जया के इस तेज़ नेचर की वज़ह से उनके और रानी के बीच संबंध दिन पर दिन खराब होते गए।

जिसका खामियाज़ा अभिषेक और रानी को उठाना पड़ा। कहा जाता है कि एक फिल्म के रिलीज के बाद जब ऐक्ट्रेस का परिवार बच्चन हाउस पहुंचा था। तब जया बच्चन ने रानी के लिए कुछ ऐसी बातें बोली थी, जिसे मुखर्जी परिवार ना खुश होगा था। जिसके बाद से दोनों का ब्रेकअप हो गया था।  

LIVE TV