एहसान हत्याकांड में कोर्ट से फरार कुख्यात बदमाश जब्बार गिरफ्तार!

रिपोर्ट- महेंद्र सिंह

बिजनौर। एहसान हत्याकांड के दो कुख्यात बदमाशों को दिल्ली पुलिस 17 दिसंबर को बिजनौर जिला न्यायालय के सीजेएम कोर्ट में पेशी पर लाई थी। पेशी के दौरान कोर्ट रूम के अंदर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने तीन बदमाशों ने दो बदमाशों को गोली मार दी थी।

इस गोलीबारी कांड में शानवाज की कोर्ट रूम के अंदर मौत हो गई थी। जबकि दिल्ली पुलिस कस्टडी से जब्बार नाम का युवक कोर्ट रूम से फरार होने में कामयाब हो गया था।

बिजनौर के नजीबाबाद तहसील में 23 मई को दिनदहाडे एहसान व उसके भांजे शादाब की अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल शाहनवाज व जब्बार को दिल्ली पुलिस 17 दिसंबर को बिजनौर सीजेएम कोर्ट में पेशी के लिए लेकर पहुंची थी।

हिंसा की भेट चढ़ा बाजार! एक हफ्ते बाद भी सुनसान रही राजधानी…

कोर्ट के अंदर मृतक एहसान का बेटा साहिल, अकराज और सुमित द्वारा कोर्ट रूम के अंदर दोनों बदमाशों पर फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतारने की कोशिश की गई थी। जिसमें शानवाज की मौके पर मौत हो गई थी। जबकि जब्बार पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। बिजनौर पुलिस ने जब्बार को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया है और जेल भजा जा रहा है।

LIVE TV